हेल्लो दोस्तों, एसिडिटी यानी पेट में गड़बड़ होना और पेट में गैस कि
प्रॉब्लम होना| आज हम आपको एसिडिटी का घरेलु उपचार और एसिडिटी कण्ट्रोल
कैसे करे के घरेलु तरीके बताएँगे|
एसिडिटी का घरेलु उपचार और तरीके:
गुड़:
गुड़ में पाचन के लिए बेहद अच्छी खाद्य सामग्री है साथ ही गुड़ खाने से
पेट की अम्लता भी कम होती है जिससे एसिडिटी से राहत मिलती है। उपचार के लिए
हर रोज खाने के बाद एक टुकड़ा गुड़ का खाएं। हालांकि यह उपाय शुगर रोगियों
के लिए ठीक नहीं है।
अदरक:
अदरक में पेट की अम्लता से लड़ने के गुण होते हैं जो एसिडिटी से राहत
देते हैं। उपचार के लिए खाने के बाद अदरक का एक छोटा टुकड़ा मुंह में रखकर
चबाएं। या फिर एक कप पानी में अदरक को कुचलकर डालें और उबालें। इस पानी को
छनकर पिएं।
सेब का सिरका:
सेब का सिरका भी एसिडिटी को ठीक करने का आसान तरीका है। उपचार के लिए एक कप पानी में दो चम्मच कच्चा सेब का सिरका मिलाकर दिन में दो बार पिएं। खाना खाने से पहले भी इसे पिया जा सकता है।
लौंग:
लौंग खाने से पेट में हाइड्रोक्लोरिक
एसिड की मात्रा बढ़ जाती है जिससे पेट की अम्लता कम होती है और एसिडिटी से
राहत मिलती है। राहत के लिए खाने के बाद दो से तीन लौंग को मुंह में रखकर
हल्का हल्का चबाकर चूसें।
ठंडा दूध:
दूध पेट में एसिड के निर्माण को रोकता
है साथ ही गैस्ट्रिक एसिड को स्थिर करके एसिडिटी की समस्या होने से बचाता
है। हालांकि एसिडिटी की समस्या होने पर सिर्फ ठंडा दूध ही पीना चाहिए। गरम दूध उतना लाभकारी नहीं होता।
सौंफ:
सौंफ खाने को पचाने में सहायता करती है
और गैस को दूर रखती है। हर रोज खाना खाने के बाद सौंफ को मुंह में रखकर
चबाएं। सौंफ के साथ मिश्री भी मिलाई जा सकती है। ऐसा करने से एसिडिटी से
राहत मिलती है।
Comments
Post a Comment