बालों में जुओं कैसे दूर करे घरेलु उपाय

 बालों में जुओं कैसे दूर करे और जुओं को जड़ों से निकलने के आसान तरीके:

  • लहसुन:

लहसुन की तेज महक जुओं का दम घोटती है और उन्हें मार देती है।

कैसे करें उपयोग

आठ से दस लहसुन की कलियों को पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं और बालों की जड़ों में लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को गरम पानी से धो लें।
लहसुन की कलियों को पीसकर, उसमें खाने वाला तेल मिलाएं। इसके बाद इसमें शैंपू या कंडीशनर में मिलाकर बालों में लगाएं। आधे घंटे के लिए बालों को यूं ही छोड़ दें और धो दें।
  • ऑलिव ऑयल:

ऑलिव ऑयल भी जूँ मारने में बहुत प्रभावी है।

कैसे करें उपयोग:

बालों में किसी भी प्रकार का ऑलिव ऑयल सोने से पहले लगाएं। शावर कैप लगाकर रात भर तेल को बालों में यूं ही छोड़ दें। सुबह में बालों को कंघी करें, जूँ बाहर निकल आएंगी। इसके बाद बालों को शैंपू कर लें।
आधा कप ऑलिव ऑयल में आधा कप कंडीशनर मिलाकर इसमें कुछ लिक्विड साबुन मिलाएं। इसे बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटा छोड़ दें और बाल धो लें और कंघी करके जूँ बाहर निकाल दें। इसे एक हफ्ते बाद दोबारा दोहराएं।
  • नमक:

नमक भी जूँ निकालने में बेहद असरकारी है।

कैसे करें उपयोग:

एक चौथाई कप नमक में इतना ही सिरका मिलाकर इस घोल को बालों में स्प्रे करें। स्प्रे किए हुए गीले बालों पर शावर कैप पहनें और दो घंटे यूं ही छोड़ दें। इसके बाद बाल धो लें और बालों पर कंडीशनर करें। हर तीसरे दिन इस प्रक्रिया को दोहराएं।
  • पेट्रोलियम जेली:

पेट्रोलियम जेली रेंगने वाले जुओं को तुरंत मार देती है।

कैसे करें उपयोग:

सोने से पहले बालों की जड़ों में पेट्रोलियम जेली लगाएं। इसके बाद कपड़े से बालों को बांध कर सो जाएं। सुबह बेबी ऑयल से जेली हटाएं और कंघी करके जूँ को बाहर निकालें।

Comments

Popular posts from this blog

हस्तमैथुन(masterbation) से छुटकारा मुठ मारने की आदत कैसे कम करे हिंदी में

बाल गिरने के घरेलु उपचार Hair Fall Treatment in Hindi

BJP ke jhole.... report on BJP's kalachithha must read part-1